मोहब्बत

ऐसी लड़कियों से मोहब्बत नही करते जो जीते जी तो छोड़िये, आपको मरने के बाद भी न छोड़े।
ऐसी लड़कियों से तो बिल्कुल भी मोहब्बत नही करते, जो आपसे मोहब्बत ऐसे करे जैसे किसी कैदी की पैरोल मिली हो। जो आपसे मिलने से पहले खूब रोती हैं और फिर मिल कर जाने के बाद भी। जब वो कभी गलती से आपसे मिल जाये तो जाते वक्त आपसे ऐसे लिपटती हैं, जैसे आप बचा लेंगे उसे उस क़ैद से ऐसी लड़कियों से कभी मोहब्बत नही करते। जो मोहब्बत गौत्र जाति और मजहब के हिसाब से नही करती। जो आपसे हर बार ऐसे मिलती हैं जैसे वो उसकी ज़िन्दगी की आखिरी मुलाकात हो। ऐसी लड़कियों से तो बिल्कुल भी मोहब्बत नही करते जो 12𝓽𝓱 क्लास करके भी आगे अपनी पंसद से फील्ड ना चुन पाये। जिन्हें कोचिंग कभी नसीब नहीं हुई हो, जिनको स्कूल में डांस में पार्टिसिपेट करने की बात पे ही चरित्रहीन का टैग उनके घरों पे ही दे दिया जाये। ऐसी लड़कियों से गलती से भी मोहब्बत नही करते जो दुनिया से जब लड़ नही पाती तो आपसे लड़ती हैं और जब कभी आप उसे डाँट दो तो कहती हैं कि आप भी कसर निकाल दो कुछ बचा भी नहीं है अब आदत सी है ये सब सुनने की ।
ऐसी लड़कियाँ जो अपने घर की इज्जत के लिए हर रोज मरती हैं घुट घुट कर, एक दिन अपने ही चुनरी का फंदा बना के लटक जाती हैं पँखो पे। ऐसी लड़कियों से बिल्कुल भी मोहब्बत नही करते, बल्कि ऐसी लड़कियों के जाने पे आप खुश होते हैं कि एक पंछी जेल की कैद से आजाद हो गया हैं।

🥀 @𝓱𝓪𝓻𝓼𝓱𝓲𝓽𝓪𝓹𝓪𝓷𝓭𝓮𝔂_𝓹𝓸𝓮𝓽𝓻𝔂

Leave a comment

Design a site like this with WordPress.com
Get started